देहरादून
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है, 18 अप्रैल की रात से मौसम बदलेगा और प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है, यह सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा 21 अप्रैल से मौसम फिर से नॉर्मल नजर आएगा मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बारिश की वजह से आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश से किसानों को फिर से नुकसान भी हो सकता है, जिन इलाकों में गेहूं की फसल नहीं कटी है वहां पर नुकसान की संभावना बनी हुई है मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बारिश के साथ-साथ तेज अंधड़ चलने की भी संभावना व्यक्त की गई है जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।