देहरादून ब्रेकिंग न्यूज
मसूरी देहरादून रोड पर चुनाखान के पास आज तड़के एक कर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई एक युवती गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया गया है कि कार में कुल 6 लोग सवार थे, शहर कोतवाल अरविंद चौधरी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में ले जाया गया था जिन में से दो और ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, हादसे में कुल चार युवकों समेत एक युवती की मौत हो गई है, इन लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, सभी 6 लोग आईएमएस कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं, इनके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।