ऊधमसिंहनगर /काशीपुर
मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पुलिस ने एक विवाहिता को घर से निकाले जाने के मामले में उसके ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है जहां पर तरन्नुम पुत्री नाजिर हुसैन का निकाह 9 मार्च 2022 को जमील अहमद पुत्र बाबू अली टांडा रामपुर यूपी के साथ हुआ था, लेकिन उसे अक्टूबर 2022 में ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, विवाहिता से ₹200000 और कार की डिमांड की गई थी घर से निकाले जाने के बाद महिला ने बार-बार पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन कोई जवाब न मिलने पर महिला ने मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत पहुंचाई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए महिला के पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

