कुमाऊँ

भू क़ानून की मांग तेज, 28 जनवरी को हल्द्वानी में आयोजित होगी विशाल रैली

Spread the love

 

हल्द्वानी

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि आज उत्तराखंड में कोई भी अपना भू कानून लागू नहीं है उत्तराखंड में 1962 के बाद जमीन की बंदोबस्ती नहीं की गई और पर्वतीय क्षेत्र की कृषि भूमि का कोई भी लेखा-जोखा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है और अलग-अलग जिलों में अलग-अलग भू कानून लागू होता है जिससे पूरे प्रदेश में भूमि की खरीद फरोख्त की जाती है उत्तराखंड की पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार जो भी भूमि अध्यादेश लाई वहां उत्तर प्रदेश भूमि जमींदारी अधिनियम मैं संशोधन के तौर पर लाई वर्तमान में हमारी यही मांग है कि पूरे प्रदेश की भूमि का बंदोबस्त किया जाए और उसकी एक सही तरीके से डाटा बनाया जाए उसके बाद पर्वतीय क्षेत्र में चकबंदी लागू की जाए और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून लागू किया जाए जिससे भूमि की विसंगतियां और अवैध तरीके से खरीद बंद हो और जिस तरीके से बाहरी व्यक्ति उत्तराखंड में लगातार जमीन की खरीद कर रहा है वह बंद हो सके और उत्तराखंड के स्थानीय निवासी अपनी भूमि पर सही तरीके से खेती कर सकें। इस अवसर पर 28 जनवरी 2024 को हल्द्वानी बुध पार्क में होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने पर भी जोर दिया गया इस अवसर पर जिला संयोजक एड मोहन कांडपाल ने कहा कि उत्तराखंड में मूल निवास लागू करके समूह ग और घ के पदों पर स्थानीय लोगों को रोजगार देना चाहिए और यूपीएससी और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में 70% स्थानीय लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए जिससे उत्तराखंड के बेरोजगार अपने ही प्रदेश में रोजगार पा सकें। इस अवसर पर यूकेडी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती विजया ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है चाहे बेटी अंकिता भण्डारी का मामला हो या फ़िर अन्य मामले हों। इस अवसर पर स्वराज हिंद फौज के संस्थापक अध्यक्ष सुशील भट्ट जी ने 28 तारीख को अधिक से अधिक लोगों को इस रैली में भाग लेने का आवाहन किया। उपपा के दीवान सिंह खनी ने कहा कि आज उत्तराखंड फिर से अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ खड़ा हो रहा है पार्षद रवि बाल्मीकि ने कहा कि उत्तराखंड में मूल निवासियों का आरक्षण पर भी बाहरी लोग डाका डाल रहे हैं वरिष्ठ नेत्री देवी शर्मा ने कहा कि अब उत्तराखंड वासियों को आर पार की लड़ाई लड़ने की अवश्यकता है यूकेडी के युवा साथी उत्तम बिष्ट ने सभी साथियों से इस लड़ाई को मिल कर लड़ने की अवश्यकता बताई राष्ट्रीय लोक दल के मोहन कांडपाल ने कहा कि हम सब मिलकर सरकार से अपनी मांगे मनवा कर रहेंगे इसके बाद सभी लोग एमबी महाविद्यालय में छात्रों छात्राओं से मिलकर उनकी मूल निवास और भू कानून पर जानकारी का सर्वे किया और 28 जनवरी को बुध पार्क में होने वाली रैली में शामिल होने का आह्वान किया।इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थिति रहे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top