हल्द्वानी न्यूज
बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और एसओजी टीम को यह बड़ी कामयाबी मिली है एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बेईमानी और जालसाजी से जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में नगर निगम द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें सफिया मालिक और अब्दुल मलिक सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब्दुल मलिक को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि उसकी पत्नी साफिया मलिक को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है, गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी हिंसा हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी,और सैकड़ो गाड़ियां जलाई गई तथा 300 से अधिक प्रशासन, पुलिस के कर्मचारियों समेत कई पत्रकार भी घायल हुए थे,इस मामले में अब तक 100 लोग जेल भेजे जा चुके हैं,वही जमीनी खुर्द के मामले में नगर निगम की एक अलग FIR में साफिया मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने अब उसे भी बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।