कुमाऊँ

बड़ी खबर – पिथौरागढ़ के लिपुलेख में भारी भूस्खलन से ध्वस्त हुई सड़क, सैकड़ों यात्री फंसे

पिथौरागढ़

 

पिथौरागढ़ जिले में लिपुलेख के पास भारी चट्टान गिरने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटने की खबर है, जिससे सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं,जानकारी के मुताबिक भूस्खलन से सौ मीटर सड़क पूरी तरह बह गई है, जिस कारण धारचूला और गुंजी में करीब तीन सौ से ज्यादा यात्री फंस गए हैं, मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश से कहीं-कहीं भारी नुकसान भी हुआ है। बुधवार को पिथौरागढ़ के लिपुलेख- तवाघाट सड़क के पास भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई है। इससे आदि कैलाश यात्री फंस गए हैं। सड़क को खोलने में दो तीन दिन का समय लग सकता है, जिससे यात्रियों को भारी असुबिधा का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन की टीमें मौके की ओर रवाना हो चुकी हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top