देहरादून ब्रेकिंग
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था ए पी अंशुमन ने रेंज और सभी जिलों की बैठक लेते हुए पुलिस व खुफिया विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, सभी जिलों के एसएसपी को अपने-अपने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स मैनेजमेंट पुख्ता करने को कहा गया है।
गणतंत्र दिवस के लिए भी सतर्क रहते हुए रेलवे व बस स्टेशनों, पार्किंग, भीड़-भाड़ व धार्मिक स्थलों तथा राज्य से चलने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं, इसके अलावा मोबाइल पार्टियों व गश्त को नियुक्त कर अपने-अपने सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के बॉर्डर व चैक पोस्टों पर सघन चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं, उन्होंने होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों में विदेशी नागरिकों के ठहरने संबंधित सी-फॉर्म के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा है।