कुमाऊँ

खटीमा में ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या, नकाब पहनकर दुकान में घुसे थे बदमाश

Udhamsingh nagar

 

खटीमा में नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है पुलिस के मुताबिक दुकान से किसी भी तरह के सामान की लूट नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक खटीमा के दयूरी शिव मार्केट में कल शाम आराधना ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले रमेश रस्तोगी के ऊपर दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर गोलियां चला दी, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाहर खड़े अपने तीसरे साथी को बाइक में बिठाकर फरार हो गए, घायल ज्वैलर्स की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी, उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दुकान में किसी भी तरह की लूट नहीं हुई है मामला पुरानी रंजिश का मालूम होता है, बदमाशों ने केवल कुछ सैकड़ो में ही घटना को अंजाम दिया सीसीटीवी फुटेज में 315 बोर का तमंचा नजर आया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top