Nainital news
नैनीताल जिले के ज्योलीकोट इलाके में वीर भट्टी में अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं एक मदरसे को जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है,जानकारी के मुताबिक यह मदरसा 2010 से यहाँ पर चलाया जा रहा था, इस मदरसे की शिकायत जिला अधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह और नैनीताल से संजय कुमार को मौके पर हालात का जायजा लेने के लिए भेजा, प्रशासन की टीम जब बीरभट्टी पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए, मदरसे में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी, वहाँ न खाने की कोई ब्यवस्था थी ना ही पीने का पानी और वहां रह रहे 24 बच्चों में से अधिकतर बच्चे बीमार पड़े हुए थे, इसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मदरसे को सील कर दिया, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के मुताबिक बच्चों के मां-बाप से संपर्क किया जा रहा है और सभी को उनके घर भेजने की कारवाही की जा रही है।