कुमाऊँ

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में नैनीताल जिले का जवान शहीद, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

नैनीताल

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में नैनीताल जिले का एक जवान शहीद हो गया, शाहिद संजय बिष्ट आतंकियों के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए थे, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, सेना की ओर से उनके परिजनों को उनकी शहादत की खबर दे दी गई है।

संजय बिष्ट 9 पैरा कंपनी में तैनात थे और राति घाट के गांव हाली के रहने वाले थे, उनका पार्थिव शरीर सेवा के हेलीकॉप्टर से आज घोड़ाखाल हेलीपैड पर लाया जाएगा इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया जाएगा, जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है, कोश्या कुटोली एसडीएम बीसी पंत के मुताबिक जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने संजय के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। संजय के परिजनों ने बताया कि वह संजय की शादी करना चाहते थे लेकिन संजय हमेशा कहते थे कि पहले देश सेवा उसके बाद शादी।

सेना के कई ऑपरेशनों में वह हिस्सा ले चुके थे, 20 अप्रैल 1994 को नैनीताल जिले में जन्मे संजय बिष्ट ने 12वीं तक कि पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज रातिघाट से की उसके बाद 2012 में वह सेना में भर्ती हो गए, उनकी तैनाती 9 पैरा यूनिट में हुई थी, 23 नवंबर 2023 को आतंकियोों से लोहा लेते हुए संजय बिष्ट शहीद हो गए।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top