Nainital news – नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिले में अभी तक 42 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल में हुई है जहां 84 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है को कोश्या कुटोली में 70 मिलीमीटर बरसात हुई है भारी बारिश के चलते एक राज्य मार्ग समेत कुल 23 सड़कें बंद हैं जिनको खोलने का काम लगातार जारी है, जिलाधिकारी ने नदी किनारे बसे लोगों को नदी के तेज बहाव से दूर रहने साथ ही पहाड़ी इलाकों में उफान पर आएगा गाड गधेरों से दूर रहने की अपील की है, बारिश का सिलसिला लगातार जारी है जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। पूरे कुमाऊं मंडल में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से जगह जगह पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की भी खबर है जिस वजह से कई स्थानों पर यातायात में दिक्कतें पेश आ रही हैं ।
बड़ी खबर – कुमाऊँ मण्डल में मूसलाधार बारिश जारी, कई जगहों पर यातायात बाधित
By
Posted on