हल्द्वानी
कुमाऊं के राजनीतिक गढ़ हल्द्वानी से कॉंग्रेस ने पूर्व दिग्गज दिवंगत नेता इंदिरा ह्रदयेश के बेटे सुमित ह्रदयेश को अपना प्रत्याशी बनाया है , प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुमित हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा की हल्द्वानी की जनता के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना पड़ेगा, सुमित ने कहा की उनकी प्राथमिकता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपनो को मिलकर पूरा करना होगा । सुमित ने कहा की इस बार परिवर्तन की लहर है, और जो परिणाम होंगे वो काफी अलग होंगे , उन्होंने कहा की वो हल्द्वानी की जनता को वोट बैंक नही बल्कि अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनको पूरा विश्वास है कि हल्द्वानी की जनता का आशीर्वाद और प्यार हमेशा की तरह उनको मिलेगा ।

