अपनी ही विधानसभा सीट पर हुए जानलेवा हमले पर बोले यशपाल आर्य , मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की है साजिश !

हल्द्वानी
अपनी ही विधानसभा सीट बाजपुर में हुए जानलेवा हमले पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने इस हमले के लिये मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पर साजिश का आरोप लगाया है, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर बाजपुर क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद सियासत पूरी तरह से गर्म हो गई है। घटना के बाद हल्द्वानी स्थित अपने आवास पहुंचे यशपाल आर्य ने कहा की इस हमले के पीछे राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और मुख्यमंत्री पुष्कर की साजिश है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें