कुमाऊँ

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से खफा जिलाधिकारी ने, RTO और ARTO को थमाया नोटिस, ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के निर्देश

Spread the love

हल्द्वानी न्यूज

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि कामर्शियल वाहनों के साथ ही स्कूल बसों में हैल्प लाईन नम्बर होना सुनिश्चित करें साथ ही वाहनों का रजिस्टेªशन, फिटनैस का सत्यापन करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा स्कूल बसों के साथ ही प्राइवेट टैम्पो के द्वारा बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है वे भी ओवरलोड रहते है तथा टैम्पो में सैफ्टी के मानक भी नही है। इस प्रकार के वाहनों का प्रतिदिन चैंकिग अभियान चलाया जाए ताकि दुर्धटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र भ्रमण कर ओवरलोडिंग एवं ओवर स्पीड वाहनों की चैकिंग कर चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रवर्तन का डाटा उन्हे ई मेल से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग एव ओवर स्पीड नियमित चैक करंे ओवर स्पीड से दुर्घटनायें ज्यादा हो रही है, साथ ही रात्रि मेें नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनायें ज्यादा होती है, इस पर प्रवर्तन अधिकारी फोकस करें। उन्होंने कहा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान नियमित चलायें जायें।
ट्रैफिक जाम की समस्या पर
उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग होने के बाद भी बाहर वाहन खडा करने पर उनका चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडक सुरक्षा हेतु क्रैस बेरियर एवं पैरापिट के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कामर्शियल भवनों मे पार्किग नक्शा पास किया गया है लेकिन बेसमेंट में दुकानों का संचालन किया जा रहा है इन पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की जिन सडकों पर आवागमन अधिक होता है उन सडकों के कार्य को प्राथमिकता के साथ मरम्मत कराना सुनिश्चित करें साथ ही सभी सड़कों का आरटीओ के माध्यम से रोड सेफ्टी आडिट कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होेंने लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों को गड्डा मुक्त कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Webtik Media
To Top