Nainital news
बड़ी खबर नैनीताल से है, नैनीताल हाईकोर्ट ने फ्लैट मैदान में लगे झूलों पर सख्त रुख अपनाया है, नियम विरुद्ध लगे झूलों के मामले में हाईकोर्ट ने अधिशासी अधिकारी नैनीताल को सस्पेंड करने और नगर पालिका अध्यक्ष के अधिकार सीज़ करने के आदेश दिए हैं, यही नहीं नैनीताल हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर अनियमितताओं की जांच करने, साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव से मामले की जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है, मामले के मुताबिक नगर पालिका नैनीताल में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक के लिए झूलों का टेंडर देहरादून के रहने वाले रमेश सजवान को 6.75 लाख में दिया, इस टेंडर के लिए किशन पाल भारद्वाज ने भी आवेदन दिया था जिसे नगर पालिका ने निरस्त कर दिया था, इस मामले को किशनपाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।