नैनीताल
नैनीताल में लगातार हो रहे भूस्खलन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है ,अब ब्रिटिश काल में बनाए गए बैंडस्टैंड की एक सुरक्षा दीवार नैनी झील में समा गई, जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है , भूस्खलन से कुछ देर पहले तक बैंडस्टैंड के आसपास चहल-पहल थी लेकिन गनीमत यह रही कि जब दीवार ढही उस समय कोई उसकी चपेट में नहीं आया जिससे जनहानि होने से बच गई , लेकिन जिस तरह से बैंडस्टैंड की दीवाल गिरी है उससे आसपास के क्षेत्रों में भी भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है । पिछले वर्ष भी झील के आसपास का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था लेकिन संबंधित विभाग ने ट्रीटमेंट कर किसी तरह उसको रखरखाव किया था , प्रशासन की टीम ने भूस्खलन वाले क्षेत्र की वेरीकेटिंग कर लोगों की आवाजाही रोक दी है । सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और फिलहाल नगर पालिका से संपर्क कर लोगों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है ।

