Haldwani news– परिसीमन के बाद नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या बढ़ाई गई थी और इसे 60 वार्ड तक सीमित किया गया था, लेकिन आज तक कई वार्डों में मूलभूत सुविधाएं तक नगर निगम नहीं करवा पाया है, जिसको लेकर अब क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है,नए वार्ड गठन के बाद आजतक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाई है इसमें नगर निगम के वार्ड संख्या 57, 58, 59 और 60 शामिल है, स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर नगर निगम के पार्षदों ने आज मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला को एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया,
मेयर ने पार्षदों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएंगी, पार्षदों का कहना है कि लंबे समय से उनके क्षेत्र की अपेक्षा की जा रही है और उनके वार्डों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है, नगर निगम चुनाव को 5 साल बीतने वाले हैं लेकिन अभी तक इन वार्डों में स्ट्रीट लाइटें नही लगी हैं, इस दौरान पार्षद मनोज जोशी, मनोज मठपाल, दिनेश सिंह और रईस अहमद मौजूद थे।