उत्तराखंड/हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारी आज से पूरी तरह हड़ताल पर चले गए हैं,जिस वजह से सफाई ब्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लेकिन नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए खुद ही कूड़ा गाड़ी लेकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने निकल पड़े, सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ कूड़ा गाड़ी चलाने वाले कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने खुद कूड़ा गाड़ी चलाते हुए कालाढूंगी रोड और नैनीताल रोड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया है।