लालकुआं /हल्दूचोड़
हल्दूचौड़ क्षेत्र के दौलिया नम्बर 2 में दिन दहाड़े एक तेंदुए ने दादा व पोते पर हमला कर घायल दिया,दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है तेदूयें की दस्तक से पूरे क्षेत्र में भय का महौल है, जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 4.30 बजे हल्दूचौड़ दौलिया नम्बर 2 में सिडकुल कर्मी रितेश चोपड़ा के 65 वर्षीय पिता दया कृष्ण चोपड़ा अपने खेतों में काम कर रहे थे,तभी उनके पीछे उनका 4 वर्षीय पोता भुविक भी खेतों की तरफ चला गया, थोड़ी देर खेत में रहने के बाद बच्चा पास ही निर्माणाधीन मकान के अंदर चला गया, वहां घात लगाए तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया, पोते की चीख पुकार सुनकर दादा दयाकृष्ण चोपड़ा तुरन्त वहां पहुंचे तो वहाँ तेंदुआ देख उनके भी होश उड़ गए आक्रामक हुए तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, उन्होंने किसी तरह पोते को तेंदुए के हमले से बचाया, पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर उनके परिजन व स्थानीय भी मौक़े पर पहुंचे लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहाँ से भाग खड़ा हुआ, घायल दयाकृष्ण चोपड़ा व उनके पोते भुविक को हल्दूचौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा के जरिये इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया है, घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारीयों को दें दी गयी है, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया है, हल्दूचौड़ क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में भय का महौल है उनका कहना है की वन बिभाग मामले को गंभीरता से ले यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी वन बिभाग की होंगी।