नई दिल्ली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं । इसमें ऐसे कई अपात्र लोग हैं जो इनकम टैक्स भी दे रहे हैं और इस योजना का लाभ भी ले रहे थे , उत्तराखंड में लगभग 8700 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके बैंक खातों में सम्मान निधि रोकी जा रही है कई लोगों से अभी तक इसकी रिकवरी भी कर ली गई है । कुमाऊं क्षेत्र में अभी तक लगभग 65 सौ लोगों को रिकवरी का नोटिस भेजा गया , जिसमें से लगभग 2000 लोगों ने किसान सम्मान निधि की रकम वापस लौटा दी है । नैनीताल जिले में अभी तक लगभग 900 किसानों को अपात्र घोषित किया गया है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹6000 प्रतिवर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किस्तों में भुगतान किया जाता है और यह राशि सीधे पात्र व्यक्ति के बैंक खाते में जमा करवाई जाती है ।

