पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है, गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें से एक मुजफ्फरनगर व दो पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं । जानकारी के मुताबिक पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत पिथौरागढ़ में कपड़े की दुकान चला रहे एक व्यक्ति के पास जब सत्यापन के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची तो उसके पास से एक जन्म प्रमाण पत्र मिला जिसमें भाटकोट पिथौरागढ़ का पता लिखा हुआ था जो 1 फरवरी 2004 को जारी किया गया था, सत्यापन के बाद यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया, यह प्रमाण पत्र साजिद पुत्र सम्मा निवासी शिकारपुर तहसील बुढ़ाना थाना भौराकलाँ मुजफ्फरनगर के पास से बरामद हुआ जिसकी उम्र 28 साल है पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह प्रमाण पत्र विमल उर्फ बलवंत राम निवासी पिथौरागढ़ और महादेव प्रसाद हाल निवासी जाखड़ पिथौरागढ़ के सहयोग से बनाया था, तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, विमल प्रसाद और महादेव प्रसाद के पास से फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां भी बरामद की गई है। आपको बता दें कि आजकल पूरे प्रदेश में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये जा रहे हैं।