उत्तराखंड /देहरादून
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड दौरा आज
राजनाथ सिंह आज गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में करेंगे चुनावी रैली
सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
सुबह 11.30 बजे चमोली के गोचर मे विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
दोपहर 1.20 बजे GIC ग्राउंड, लोहाघाट, चम्पावत पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
उसके बाद करीब 4:15 बजे काशीपुर स्टेडियम पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
पौड़ी से अनिल ब्लूनी,अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट है बीजेपी के प्रत्याशी।