कुमाऊँ

लापरवाही-मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस कर्मी शराब पीकर सोये, मरीज की जान पर आफत Video देखें…

बागेश्वर न्यूज 

मरीज लेकर जा रहा एंबुलेंस चालक शराब पीकर वाहन में सोया,मरीज के परिजन करते रहे मिन्नते, 108 एंबुलेंस आपात सेवा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए बनाई गई थी लेकिन अब यह लगातार आफत लेकर आ रही है। कुछ दिन पूर्व एक एम्बुलेंस चालक ने शराब के नशे में वाहन को दीवार पर भिड़ा दिया, और अब रात मरीज को ले जा रहा एंबुलेंस चालक नशे में धुत होकर वाहन में सो गया परिजनों की मिन्नतें करने के बावजूद वह नहीं जागा, परिजनों की पहल के बाद मरीज को दूसरे एंबुलेंस से अल्मोड़ा भेजा गया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही करते हुए एंबुलेंस ड्राइवर और ईएमटी को निलंबित कर दिया है।

बीते बुधवार की रात बिलौना निवासी राम प्रसाद पुत्र गौरी राम की तबियत बिगड़ गई, मरीज को खून की उल्टियां होने लगी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया। 108 के माध्मय से मरीज को रात दस बजे अल्मोड़ा के लिए रवाना किया गया,जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर चलने के बाद पौड़ीधार के पास चालक ने शराब पी ली और एंबुलेंस में सो गया। चालक की इस हरकत से मरीज तथा तीमारदारों के हाथ पैर फूल गए,मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस, डीएम समेत भाजपा नेताओं से की। जिसके बाद जिला अस्पताल की दूसरी एंबुलेंस के जरिये मरीज को अल्मोड़ा में भेजा गया। जहा मरीज का इलाज चल रहा है। इस मामले पर प्रभारी सीएमओ डॉ देवेश चौहान ने लापरवाही बरतने पर एंबुलेंस के चालक सहित ईएमटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। देखिए एम्बुलेंस का वीडियो….

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top