देहरादून
पूर्वी लद्दाख से उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है, जहाँ भारत चीन सीमा पर नॉर्दन सब सेक्टर में तैनात आइटीबीपी के एक असिस्टेंट कमानडेंट के शहीद होने की खबर है , खबर सामने आते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया,विकास नगर एसडीएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी पूर्वी लद्दाख में एक स्पेशल ऑपरेशन पर गए हुए थे, टीकम सिंह नेगी के पिता भी सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर हैं, शहीद का परिवार देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में रहता है, आइटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी के शहीद होने की खबर से परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।