देहरादून

UKSSSC भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं उन परीक्षाओं को किया जाएगा रद्द , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश , जिन भी परीक्षा में हुई है गड़बड़ी उन परीक्षाओं को किया जाए निरस्त ,पेपर लीक वाली परीक्षाओं को निरस्त करने पर होगी बैठक , उत्तराखंड शासन में होगी ऐसी परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर बैठक , कार्मिक विभाग और आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद परीक्षाओं पर लिया जाएगा निर्णय , सचिव कार्मिक शैलेश बगौली के अनुसार जल्द ही आयोग के साथ बुलाई जाएगी बैठक ,बैठक में आयोग के सदस्यों के अलावा पुलिस के अधिकारी भी होंगे शामिल , सभी पेपर लीक विवादों में घिरी भर्तियों पर मंथन के बाद परीक्षाएं निरस्त करने पर होगा अहम निर्णय।
