Pouri news
कोटद्वार सिगड्डी को जोड़ने वाला मालन नदी पर बना पुल बीचो बीच टूटकर गिर गया है,पौड़ी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मालन नदी पर बना पुल मालन नदी के तेज बहाव के कारण बीच से टूट गया है,पुल टूटने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, कोटद्वार सिगड़ी लालढांग हरिद्वार जाने वाला रास्ता भी अवरुद्ध है, करोड़ों की लागत से बना पुल मालन नदी की भेंट चढ़ गया, बेतहासा खनन को भी पुल टूटने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। देखिए वीडियो…
https://youtube.com/shorts/S_yBjNDSymY?feature=share4