नई दिल्ली /हल्द्वानी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अतिक्रमण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है, जिसको लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों ने देर रात लाइन नंबर 17 आजाद नगर में बस्ती की हिफाजत के लिए इकट्ठे होकर दुआएं मांगी हैं, गौरतलब है कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस अतिक्रमण को खाली करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर रोक लगाते हुए लोगों को बड़ी राहत दी थी, आज फिर से सब की निगाहें देश की सर्वोच्च अदालत पर लगी हुई हैं, एक जनहित याचिका के जरिये कोर्ट को बताया गया था कि बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हुआ है।
एक बार फिर सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर लगी हैं।