देहरादून
वन विभाग में विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है, पहले मुखिया को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का विवाद हाईकोर्ट तक पहुंचा था, जैसे तैसे वह विवाद निपटा अब वन विभाग के नए मुखिया के ज्वाइन करते ही एक नया खुलासा सामने आया है। खुलासे के मुताबिक वन मुख्यालय से 2 जरूरी फाइलें और गोपनीय दस्तावेज गायब बताए गए हैं , इन फाइलों में विभाग के कई अहम दस्तावेज और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं, मामले की जांच के लिए सीसीएफ मानव संसाधन निशांत वर्मा ने विभागीय जांच कमेटी गठित करते हुए मुख्यालय के सभी कार्यालयों में फाइलों की तलाश शुरू करवा दी है, सीसीएफ निशांत वर्मा के मुताबिक वन मुख्यालय में लगभग 15 दफ्तर हैं इन सभी दफ्तरों में इन फाइलों की तलाश शुरू कर दी गई है और इस मामले के लिए एक जांच कमेटी भी गठित की गई है,अंदेशा है कि इस मामले में विभागीय कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।