ऊधम सिंह नगर
ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में खेत में चारा काट रही मां के सामने ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने चार वर्षीय मासूम को मार डाला, बच्चे की मां और आसपास चारा काट रहीं महिलाओं के शोर मचाने के बाद गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया, गले पर दांत लगने से बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वही सूचना पर वन विभाग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब पांच बजे ग्राम टुकड़ी निवासी सुखविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह अपने चार वर्षीय बेटे जसवंत सिंह को लेकर गांव की अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी। सुखविंदर ने बेटे को खेत की मेड़ के पास खेलने के लिए छोड़ दिया और चारा काटने लगी, इसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे गुलदार ने मासूम पर हमला कर दिया, गर्दन पर दांत लगने की वजह से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही सुदली मठ वन क्षेत्राधिकारी खुशाल राम टम्टा वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।