देहरादून मौसम अपडेट
उत्तराखंड में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यह चेतावनी जारी की गई है। आने वाले तीन दिनों तक मौसम बदला हुआ रहेगा, प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है, आज यानी 27 नवंबर को चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून,रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, दो जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में बारिश के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है। तापमान में गिरावट के साथ ही पूरे प्रदेश में ठंड पड़ने की सम्भावना भी है।