Nainital news
उत्तराखंड में नगर पालिका/नगर निगम चुनाव को लेकर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से यह बताने को कहा है कि चुनाव कराने के लिए उनकी क्या तैयारी है? नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से इस संबंध में दो सप्ताह के भीतर शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को बताने को कहा, मामले की अगली सुनवाई 1 नवंबर कों होगी, खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि अभी तक चुनाव प्रक्रिया क्यों प्रारम्भ नहीं की है, नगर पालिका और नगर निगम का 2 दिसंबर को उत्तराखंड मे कार्यकाल समाप्त हो रहा है, याचिका में कहा गया था कि सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव से संबंधित कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।