उत्तराखंड/रामनगर
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 20 मई को प्रदेश के 29 शहरों में आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा को संपन्न कराने की जिम्मेदारी उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की है, इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए एक बैठक रामनगर में आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा राज्य के 29 शहरों में 20 मई को आयोजित होगी जिसके लिए 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इस परीक्षा के लिए 30750 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिन परीक्षार्थियों को अभी तक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं वह अपने अपने शहर के नोडल केंद्रों में 18 और 19 मई को प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।