हल्द्वानी न्यूज (Haldwani news)
हल्द्वानी में तहसील प्रशासन ने बड़े रसूखदार लोगों की सूची जारी की है, समाज के यह बड़े लोग सरकारी संस्थाओं और बैंकों के बकायेदार हैं, सूची में शहर के कई नामी व बड़े संस्थान भी शामिल हैं, 50 लोगों की इस लिस्ट में विभिन्न सरकारी संस्थाओं और बैंकों के बकायदार शामिल हैं,तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने बताया कि इन बकायादारों ने अपनी बकायादारी जमा नहीं कराई है, अब इन लोगों से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी देखिए लिस्ट…