उत्तराखंड/हरिद्वार
एई-जेई भर्ती घोटाले में 50 हजार के इनामी समेत तीन आरोपियों को एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹3 लाख की नकदी भी बरामद की गई है, घोटाले के मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे और उसके दो साथियों विशु बेनीवाल और अवनीश उर्फ अश्वनी को गिरफ्तार किया गया है, तीनों आरोपी हरिद्वार क्षेत्र के मंगलोर में एक गांव के अंदर किराए का मकान लेकर रह रहे थे और वही उन्होंने अभ्यर्थियों से पैसे भी वसूले थे आरोप है कि अनुराग पांडे ने खुद और अपनी बहन प्रियदर्शनी के खाते में अभ्यर्थियों से ली गई रकम को जमा करवाया था, एसआईटी टीम को उम्मीद है कि अनुराग पांडे की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में और भी अहम सुराग मिल सकते हैं।