कुमाऊँ

तिहरे हत्याकांड से दहला पहाड़, सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार की तीन महिलाओं की कर दी हत्या

पिथौरागढ़ /गंगोलीहाट

 

 

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुरसम गांव में तिहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई। यहां एक सिरफिरे युवक ने अपनी सगी ताई, चचेरी भाभी और चचेरी बहन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी,और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के बुरसुम गांव के 40 वर्षीय संतोष राम पुत्र मोहन राम ने सुबह तड़के करीब 4 बजे गहरी नींद में सोई हुई अपनी ताई हेमंती देवी उम्र 65 साल उसकी बहू रमा देवी उम्र 24 साल व हेमंती देवी की लड़की माया उम्र 20 साल की गला रेतकर हत्या कर दी उसके बाद संतोष अपनी पत्नी चंद्रा देवी के साथ मोके से फरार हो गया । पुलिस ने सभी सीमावर्ती थाना चौकी बैरियर को चैकिंग के  लिए अलर्ट कर दिया है। तीनों शवो को पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया गया है, स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या पारिवारिक क्लेश की वजह से हो सकती है, लेकिन सच्चाई आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही पता चल पायेगी।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top