देहरादून /ऋषिकेश
देहरादून डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा में कार चालक ने टोलकर्मी पर कार चढ़ा दी। घायल टोल कर्मी को नेशनल हाईवे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,जानकारी के मुताबिक देहरादून की तरफ से एक सफेद कार डोईवाला की ओर आ रही थी, पहले यह कार वीआईपी लेन में घुस गयी, वीआईपी लेन बंद होने की वजह से चालक कार को विपरीत दिशा की ओर वीआईपी लेन में लेकर घुस गया, ज़ब टोलकर्मी ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने टोल कर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी। इस घटना में टोल कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया। टोलकर्मियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।