मेरा प्रदेश

नैनीताल- जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्रों का राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए चयन, हर तरफ से मिल रही हैं शुभकामनाएं

उत्तराखंड/ नैनीताल

 

जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी के 2 छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए हुआ है,
विद्यालय परिवार समेत बच्चों के परिजन ने दोनों होनहार छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।
यह प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू नेशनल साइंस, मैथमेटिक्स तथा पर्यावरण के लिए आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालवाड़ी नैनीताल के छात्र नीतीश जोशी व लक्ष्मी रावत का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है, दोनों छात्रों ने संकुल स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी मेधा, मॉडल व प्रोजेक्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । पहले चरण की प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में आयोजित हुई जिसमें दोनों छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में भी दोनों बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में दोनों छात्रों ने लखनऊ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया । 29 और 30 सितंबर 2022 को फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में नीतीश जोशी ने दूसरा तथा लक्ष्मी रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, इस प्रदर्शनी में देश भर के नवोदय विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था ,अब राष्ट्रीय स्तर के लिए एनसीईआरटी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय संगठन केंद्र शासित प्रदेशों व राज्यों के चयनित छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे । नीतीश जोशी व लक्ष्मी रावत विज्ञान वर्ग में नवोदय विद्यालय समिति नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के बाद जब दोनों छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी पहुंचे तो विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों का जोरदार स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, दोनों ही बच्चों के परिजनों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और इसका श्रेय बच्चों की मेहनत, लग्न तथा विद्यालय परिवार के शिक्षकों को दिया ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top