देहरादून न्यूज
उत्तराखंड में कल देर रात से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, पहाड़ी जिलों बर्फबारी और बरसात होने से ठंड में इजाफा हुआ है, उत्तराखंड के चकराता, धनोल्टी, पिथौरागढ़, समेत चार धाम में भी बर्फबारी हुई है, सर्दी के मौसम में पहली बार बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्र के काश्तकारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है, बीते अक्टूबर माह से अब तक बरसात न होने से पहाड़ी काश्तकारों की खेती को बड़ा नुकसान हुआ है, प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग द्वारा 30 जनवरी को प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, 31 जनवरी को देर शाम से बारिश और बर्फबारी होने से लोगों को सूखी ठंड से भी निजात मिली है, प्रदेश के सभी 13 जिलों में बारिश हो रही है जबकि पहाड़ी जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।