कुमाऊँ

गुलदार के हमले में महिला की मौत, वन बिभाग पर लापरवाही का आरोप

भीमताल

 

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले में लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, और विभागीय अधिकारी गहरी नींद सोये हुए हैं, एक दिन पूर्व ही रामनगर में जंगल में घास लेने गई महिला को बाघ ने अपना शिकार बनाया, तो अब भीमताल क्षेत्र के मालवाताल तोक कसायल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला के साथ गई अन्य महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, हमले की सूचना के बाद महिला की तलाश में निकले 4 लोग जंगल में फंस गए, ग्रामीणों में किसी तरह देर रात उन लोगों को तलाशा साथ ही महिला का शत विक्षत शव भी बरामद कर लिया, स्थानी लोगों के मुताबिक दोपहर में महिलाए जंगल में घास लेने गई हुई थी की तभी गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया, गुलदार महिला को घने जंगल में खींचता हुआ ले गया, महिला की तलाश में गांव के कुछ युवक निकल पड़े लेकिन अंधेरा होने की वजह से और मोबाइल पर सिग्नल न होने के कारण वह जंगल में ही फंस गए, देर रात ग्राम वासियों ने सभी युवकों को ढूंढ निकाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार लगातार गांव के आवादी क्षेत्र में घूम रहा है, वन विभाग के अधिकारियों से लगातार पिंजरा लगाने की मांग की गई है, वन विभाग के अधिकारियों के अनदेखी के चलते आज महिला की मौत हुई है, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है, नैनीताल जिले में एक माह के अंदर वन्य जीवों के हमले में पांच लोगों की जान चली गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top