क्राइम

बनभूलपुरा पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त कारवाही बड़ी मात्रा में चरस बरामद एक गिरफ्तार

हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस ने पहाडी क्षेत्रों से हो रही अवैध चरस तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 01 किलो 10 ग्राम चरस के साथ बुलेरो चालक को गिरफ्तार किया है , पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी की अभियुक्त अपनी बुलेरो टैक्सी संख्या UK04 TA 8218 के माध्यम से बडी मात्रा में पहाडी क्षेत्र खन्स्यू से लाकर चरस की तस्कारी कर रहा है। जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त को हल्द्वानी रोडवेज के पीछे गोलचा कम्पाउण्ड जवाहर नगर बनभूलपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0-24/22, धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त गोपाल राम पुत्र स्व0 गणेश राम निवासी पारतोला पो0 खन्स्यू तहसील धारी जनपद-नैनीताल उम्र-30 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top