कुमाऊँ

विधिक जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए विधिक सेवा रथ रवाना, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिखाई हरी झंडी

नैनीताल

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के नेतृत्व में नैनीताल जिले मे दो दिवसीय मोबाईल वेन (विधिक सेवा रथ ) को हरी झण्डी दिखा के रवाना किया गया । मोबाइल वेन द्वारा नैनीताल जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित विधिक साक्षरता का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा
प्रथम दिवस नैनीताल पाइनस जोकर भूमियाधर सैनिटोरियम भवानी कैंची धाम रतिघाट गर्मपानी छड़ा जोरासी ककडीघाट सोयलबाडी नैनीपुल् क्वराब , प्युडा काफूडा ओडखान नथुवाखान तला रामगढ़ मल्ला रामगढ़ श्यामखेत भवाली नागरी गाव महरगाव ग्राफिक एरा फरसोली खुटानी भीमताल, अमृतपुर रानीबाग काठगोदाम में मोबाइल वेन द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा।। द्वितीय दिवस हल्द्वानी एमपी पीजी कॉलेज तिकोनिया चौराहा मंगल पड़ाव तीन पानी देवल चोर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मुखानी चौराहा पीली कोठी चौराहा लाला चौराहा कुसुमखेड़ा चौराहा ऊंचा पुल ब्लॉक कटघरिया फतेहपुर लामा कर वासुदेव लॉ कॉलेज चकलावा कालाढूंगी नयागांव कमोल धमोला भील पोखरा कोसी बैराज रामनगर डिग्री कॉलेज हिम्मतपुर काशीपुर होते हुए उधम सिंह नगर को रवाना होगी। विधिक जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सहायता / निशुल्क अधिवक्ता परामर्श स्थाई लोक अदालत,नालसा योजनाएं ,उत्तराखंड राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी लाभकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन आवश्यकता अनुसार मौके पर भरे जाएंगे तदुपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से निष्पादित कराए जाएंगे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top