उधम सिंह नगर

नानकमत्ता के बिसौटा गाँव में नशे के इंजेक्शन बेच रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , महिला के पास से 7.70 ग्राम स्मैक 121 नशीले इंजेक्शन और 4970 ₹ की नकदी की गई , इसी दौरान महिला को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर महिला के समर्थक व स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया , हमले में पुलिस के दो सिपाही घायल हो गए , घटना की सूचना मिलते ही एसओ नानकमत्ता के सी आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती करवाया , घायल सिपाही आसिफ हुसैन और ललित कांडपाल की तहरीर के आधार पर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
