उत्तराखंड/ लक्सर

पुलिस महकमे में उस समय हड़कम्प मच गया जब लक्सर में मोटर साइकिल सवार 2 बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिए।पुलिस द्वारा रोके जाने के दौरान बदमाशों द्वारा गोलीकांड को अंजाम दिया, कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे कि तभी 2 पुलिसकर्मियों द्वारा लक्सर फ्लाई ओवर पर 2 बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, मगर मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी । इस दौरान पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए, गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया , गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
लक्सर में पुलिस पर अज्ञात बदमाशों की फायरिंग का DGP ने संज्ञान लिया है, और गोलीकांड के खुलासे के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम जारी किया है,
धरपकड़ और खुलासा नहीं होने पर कोतवाल और CO को हटाने की बात कही गयी है, जिले के पुलिस कप्तान को भी वारदात के खुलासे के लिए सख्त निर्देश जारी किये गए हैं।
