ऊधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर जिले के शांतिपुरी इलाके में खनन को लेकर हुई तू तू मैं मैं में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, मृतक सन्दीप कार्की भाजपा मंडल महामंत्री है । सुबह सवेरे बीच सड़क पर हुए गोलीकांड में 35 वर्षीय संदीप की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि हमलावर भी खनन व्यवसाई हैं और खनन की गाड़ियों को लेकर आपस में विवाद हुआ था, आरोपी शांतिपुरी न 3 खनन गेट पर खनन व्यवसाई हैं और आपस में एक दूसरे के अच्छे दोस्त बताए जा रहे हैं, घटनाक्रम शांतिपुरी नंबर 3 में बीच सड़क पर हुआ दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से चारों तरफ दहशत का माहौल है, संदीप कार्की को गोली मारने वाले पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
