देहरादून
डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 2 डोईवाला देहरादून और बाकी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार शिशुपाल अग्रवाल के घर पर बीते शनिवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया था, और वारदात करने के बाद डकैत फरार हो गए थे, मामला क्योंकि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री से जुड़ा था तो इसलिए देहरादून के एसएसपी डॉ दिलीप सिंह कुमार ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गयी।
देहरादून एसएसपी डॉ दिलीप सिंह कुंवर ने डोईवाला में हुई डकैती का खुलासा करते हुए बताया कि लूट की घटना के खुलासे के लिए हमारी टीमों ने क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी कैमरे, होटल और धर्मशाला को चेक किया साथ ही घर के मालिक से घर में पूर्व में काम कराने वाले लोगों की जानकारी ली, जिसमे मालिक ने बताया की एक साल पहले घर में छत की मरम्मत और कुछ फर्नीचर डोईवाला के तेली वाला के महमूद से बनवाया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और महबूब को घर से उठा कर कड़ाई से पूछताछ की तो महबूब ने डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
जिसके बाद पुलिस की टीमों में जाल बिछाकर डकैती में शामिल 3 अन्य को भी गिरफ्तार कर उनके पास से डकैती में लूटी गई रकम बरामद की।लूट में शामिल 5 अन्य की तलाश के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगा दी गई है, खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।