क्राइम

व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर रिटायर्ड कर्मचारी से 14.30 लाख की ठगी, आप भी रहिये सावधान

उत्तराखंड/हल्द्वानी

 

यदि आप भी व्हाट्सएप चलाते हैं तो सावधान हो जाइए, आजकल व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए ब्लैक मेलिंग का धंधा खूब फलफूल रहा है। ऐसी अनेकों शिकायत पहले भी पुलिस के पास आ चुकी हैं । ताजा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां पर एक रिटायर्ड कर्मचारी वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है ठगों ने उससे लगभग 14.30 लाख रुपए ठग लिए, शिकायतकर्ता के मुताबिक 16 जनवरी को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और उन्होंने वह कॉल रिसीव कर ली, कॉल पर एक लड़की बात कर रही थी 17 जनवरी को फिर से उसी नंबर से कॉल आई और उसमें लड़की ने सरकारी कर्मचारी का वीडियो बना लेने की बात कही और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की, इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाता वह ठगों के जाल में फंस चुका था। बदनामी के डर से 4 बार में उसने कुल 14 लाख 29 हजार 500 रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दिए लेकिन इस पर भी ठगों का दिल नहीं भरा और उन्होंने कर्मचारी से और पैसों की डिमांड की जिसके बाद कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत के आधार पर अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top