हल्द्वानी

- पुलिस और SOG की संयुक्त टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र के सुभाष नगर बैरियर पर चलाये चैकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त सचिन S/O सूरज पाल , पश्चिमी राजीवनगर VIP गेट निर्मल कालोनी थाना लालकुआ जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष मूल निवासी ग्राम मंगतपुर थाना देवरनिया जिला बरेली (उ0प्र0) को सुभाष नगर बैरियर के पास लालकुआँ से 58 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा स्वंय बजाज फाइनेन्स किच्छा तथा HDFC Bank Haldwani से लोन व, आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण लोन की किस्ते न दे पाने के कारण आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये यह काम करना पड़ा , स्मैक को बरेली से खरीदकर लालकुआँ क्षेत्र में बेचने आया था । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
