नैनीताल

ग्राहकों को चूना लगाकर अवैध रूप से घरेलू गैस की रिफिलिंग करते दो व्यक्तियों को 35 सिलेंडरो के साथ गिरफ्तार किया गया है । जानकारी कर मुताबिक कोतवाली मल्लीताल क्षेत्र के चौकी मंगोली पुलिस द्वारा जिला पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल के साथ संयुक्त अभियान के तहत ग्राम कुलोटी के पास एक व्यक्ति आशु धीमान, पुत्र रविन्द्र कुमार हाल निवासी स्टाफ हाउस व पूरन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी भेवा मंगोली को गैस की रिफलिंग करते हुए मय रिफलिंग उपकरण, 15 व्यवसायिक सिलेंडर भरे हुए व 20 खाली घरेलू सिलेंडर के साथ पकड़ा गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली मल्लीताल पर Fir No- 19/22, धारा-3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजिकृत किया गया। अभियुक्तों को समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
