देहरादून

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पँजाब पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कारवाही करते हुए एक संदिग्ध को देहरादून से पकड़ा है ,
पकड़ा गया संदिग्ध लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है । हत्या में मदद करने का है आरोप , पंजाब पुलिस और उत्तराखंड STF की मदद से पकड़ा गया संदिग्ध । देहरादून के नया गांव चौकी क्षेत्र से पकड़ा गया आरोपी बदमाश का नाम मनप्रीत है उसके साथ चार अन्य को भी पुलिस ने पकड़ा है , सभी पांच आरोपियों को एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ले गयी है। मनप्रीत पर हत्याकांड में गाड़ी उपलब्ध कराने का आरोप है , मनप्रीत से पूछताछ के बाद कई और राज खुलने की उम्मीद ।
