नई दिल्ली

दिवाली से ठीक पहले देश में महंगाई का बम फूटा है , यह बम एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी बृद्धि से फूटा है , सिलेंडर के दाम में ₹265 की भारी बढ़ोतरी की गई है , आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में की गई है , घरेलू सिलेंडरों के दाम पूर्व की तरह ही रहेंगे , इस बढ़ोतरी के साथ ही अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम मुंबई में 1950 कोलकाता में ₹2073 50 पैसे और चेन्नई में ₹2133 का मिलेगा जबकि दिल्ली में सिलेंडर की कीमत ₹2000 के पार पहुंच गई है , घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 6 अक्टूबर को बढ़ोतरी की गई थी फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है ।
